बीकानेर में इस जगह आसमान से ऑयल की बरसात, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। संभाग मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित नाल एरिया में शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आसमान से अचानक ऑयल की बरसात हुई। नेशनल हाइवे के पास दुकानों के आगे फर्श और टीनशेड पर ऑयल की काली बूंदे साफ नजर आईं। इसे देखकर एक बारगी लोग आश्चर्य में पड़ गए। आस-पास खड़े वाहनों की छतों पर भी ऑयल के काले छींटे मिलने पर आश्वास्त हुए कि यह ऑयल आसमान से ही गिरा है। लोगों ने इसकी जानकारी नाल पुलिस थाना को भी दी। पुलिस कर्मियों ने मौका देखा और सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की जानकारी दी। लोग कयास लगाते रहे कि यह आसमान से गुजर रहे किसी विमान से लीक हुआ ऑयल है, जो नीचे गिरा है। कुछ इसे पर्यावरण की घटना भी मान रहे हैं। नाल सहित आस-पास के क्षेत्र के ऊपर से विमानों का अंतरराष्ट्रीय रूट है। इसी बीच, यह भी बात सामने आई कि जिस विमान से ऑयल लीकेज होकर गिरा, वह सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच गया है। सुरक्षा कारणों से इसके बारे में ज्यादा जानकारी एजेंसियों ने नहीं दी।