rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
  • UPI पेमेंट की लिमिट होगी दोगुनी:- फीचर फोन से UPI इस्तेमाल करने वाले लोग 1 जनवरी 2025 से 10 हजार रुपए तक का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
  • अब वृद्धजन किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन:- पेंशन लेने वाले वृद्धजन 1 जनवरी 2025  से देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
  • किसानों को बिना गारंटी के दो लाख रुपए का लोन:- किसानों को 1 जनवरी से बिना गारंटी के दो लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। RBI गवर्नर ने दिसंबर में यह ऐलान किया था। अभी किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन लिमिट 1.6 लाख रुपए है।
  • कॉलिंग के लिए अलग होगा रिचार्ज:- टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस प्लस एसएमएस पैक का ऑप्शन देना होगा, जो यूजर डेटा नहीं चाहते, उनके लिए नया पैक सस्ता होगा।
  • कारें- कॉमर्शियल गाडिय़ां होगी ओर महंगी:- MARUTI, HYUNDAI, TATA, KIA और MG की गाडिय़ां एक जनवरी से महंगी होगी। बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतें भी 2 से 3 प्रतिशत बढेगी। कीमत बढ़ने की वजह कंपनियों ने गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की लागत बढ़ना बताया है।
  • पुराने फोनो में नहीं चलेगा वॉट्सएप:- वॉट्सएप 1 जनवरी से एंड्रॉयड 4.4 और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। वजह यह बताई गई कि एप का मेटा एआई फीचर एंड्रॉयड 4.4 या अपडेट वर्जन पर ही काम करता है।
  • प्रदूषण नियम सख्त होंगे:- गाडिय़ों का प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए 1 अप्रैल से सख्त एमिशन नॉम्र्स ‘भारत स्टेज-7 ‘ यानि बीएस-7 लागू होंगे। अभी यह है कि एक अप्रैल 2019 से भारत स्टेज-6 या बीएस-6 नॉम्र्स लागू हैं।
  • पांचवीं और आठवीं कक्षा में फेल तो प्रमोट नहीं:- नो-डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने से पांचवीं और आठवीं कक्षा के फेल स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे। उन्हें दो महीने के अंदर दोबारा एग्जाम पास करने का मौका दिया जाएगा। अभी यह है कि 10वीं से पहले एक फेल स्टूडेंट्स भी अगली क्लासेस में पहुंच जाते थे।
  • कोचिंग संस्थान में 16 साल पर ही होगी एंट्री:- कोचिंग सेंटर्स 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। भ्रामक विज्ञापन पर भी जुर्माना लगेगा।  सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।
  • भारत में पढ़कर विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री:- विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भारत में पढ़कर ही ले सकेंगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं। इसके लिए पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम में होगी।