खाजूवाला, आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर मेघवाल धर्मशाला में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी वर्गों के लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा बताए सामाजिक समानता एकता के लिए संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
सहीराम मेघवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में होने वाली सामाजिक एकता व संकल्प रैली में भाग लेने के लिए खाजूवाला क्षेत्र से सैकड़ों बसे व निजी वाहनों बीकानेर के लिए रवाना हो रही है। रैली के दौरान सामाजिक एकता भाईचारे को बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा। साथ ही देश में जाति और धर्म के नाम पर होने वाले मतभेद को दूर करने के लिए सभी वर्ग को भी एक मंच पर इकट्ठा कर सर्व धर्म समान का एक संदेश भी दिया जाएगा। इसके साथ ही केन्द्र सरकार के द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई को लेकर भी कांग्रेस नेताओं के द्वारा केंद्र सरकार को घेरा जाएगा इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, डॉ. बी डी कल्ला सहित अनेक कांग्रेसी नेता सभा को संबोधित करेंगे।