खाजूवाला, गोपाल गौ सेवा संस्थान में रविवार को अमावश्या पर गयो के लिए सवामणी बनाई गई।अध्यक्ष शंकरलाल पारीक ने बताया कि जिसमे सुशील करवां, सीए रमेश मूंदड़ा हाल जयपुर, मोहन करनाणी, अशोक लखोटिया 3 क्विंटल हरा चारा, मुकनाराम भादू, दिनेश कुमार मूंदड़ा, नंदलाल मुंदडा, दीपाराम माली, नारायण गहलोत, प्रदीप बिश्नोई, धर्मपाल सिवर, डन्डी ग्राम पंचायत के ग्रामवासी ने 5 सवामणी बनाई।शिवनारायण ने 4 कार्टून गुड दान किया। एक बडी कडाई की घोषणा दानदाता द्वारा की गई। एक बड़ के पेड़ के लिये बडा गटा बनाने की घोषणा की गई।
अमावस्या के मौके पर गौशाला में लोगों ने किया दान पुण्य
