नौकरी का झांसा, दस्तावेज लिए, फर्जी खाता खोल 40 लाख का लेन-देन

नौकरी का झांसा, दस्तावेज लिए, फर्जी खाता खोल 40 लाख का लेन-देन

जोधपुर। मण्डोर थानान्तर्गत खोखरिया की पाल क्षेत्र में अज्ञात युवक ने निजी बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक से दस्तावेज व फोटो ले लिए और उनसे बालेसर में फर्जी बैंक खाता खोल 40 लाख रुपए का लेन-देन कर लिया। पश्चिम बंगाल पुलिस जांच करते हुए जोधपुर पहुंची तो युवक को ठगी का पता लगा। पुलिस के अनुसार खोखरिया पाल निवासी प्रकाश सांखला ने कोर्ट में पेश इस्तगासे से मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात युवक और बैंक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि डेढ़ वर्ष पहले पीडि़त के मोबाइल पर अज्ञात युवक ने कॉल किया था। खुद को एचडीएफसी बैंक कर्मचारी बताकर उसने बात की और कहा कि बैंक की ओर से युवाओं को नौकरी दी जा रही है। उसने ऑनलाइन साक्षात्कार लेने और सफल होने पर नौकरी लगने की जानकारी दी। पीडि़त साक्षात्कार के लिए राजी हो गया। तब उससे कुछ सवाल किए गए। साथ ही एक लिक भेजा गया। उसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड व फोटो लगाने के निर्देश दिए। साथ ही एक लिंक भेजकर युवक से ऑनलाइन अंगूठा भी करवाया गया था। इसके बाद उसे बैंक से पैकेज मिलने का झांसा दिया गया। साथ ही एक पता भेजा गया।डाक से आने वाले एक लिफाफे को बगैर छेड़े उस पते पर भेजने के निर्देश दिए। कुछ दिन बाद लिफाफा आने पर युवक ने बिना जांच के उस पते पर भेज दिया।