खाजूवाला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खाजूवाला नगर मंत्री पुनीत शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला के प्राचार्य कॉलेज की अधूरे भवन के कार्य को पुनः चालु कर भवन निर्माण करवाने के लिये ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम गत दिनों में विद्यार्थी परिषद खाजूवाला एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके ज्ञापन दे चुके हैं। परंतु सरकार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बात को संज्ञान में नही लेते हुए कॉलेज भवन पिछले 3 से 4 साल से बंद पड़ा है। कॉलेज भवन नहीं बन रहा है। उसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया साथ में कॉलेज को बीए से एम ए करने के लिए भी ज्ञापन दिया।
छात्रों ने कहा कि अगर समय रहते हुए सरकार व प्रशासन द्वारा कॉलेज भवन का निर्माण नहीं करवाया जाता तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुभाष बंजारा, खेतपाल, विकास धतरवाल, अमित कुमार, संदीप, प्रमोद कुमार, राजेश, अमनदीप सिंह, रोबिन, दिनेश, ओमप्रकाश लेघा, सतनाम, कपिल, मुकेश आदि साथ रहे।