20 किलो डोडा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, देखे विडियो

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार नशे का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के युवा लगातार इस नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे नशे के ग्राफ को लेकर खाजूवाला पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है। पिछले दो माह में लगातार पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिर भी नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे। मंगलवार को खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने कार्रवाई करते हुए 20 किलोग्राम (साबत) डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

https://youtu.be/dSLEqzrMtEE
देखे विडियो


थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि गस्त के दौरान राजीव सर्किल से रावला सड़क मार्ग पर सीओ कार्यालय के पास एक बस सवारियां उतार रही थी। इसी दौरान एक युवक बस से एक थैला लेकर उतरा व पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज गति से चलने लगा। पुलिस को शक होने पर पुलिस ने पीछा कर युवक को रोककर पूछताछ की और तलाशी लेने पर युवक के पास से 20 किलो (साबत) डोडा से भरा एक थैला मिला। पुलिस ने आरोपी को पुलिस थाना लाकर 20 किलोग्राम (साबत) डोडा के साथ 25 जीबी विजयनगर निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र महावीर प्रसाद जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शीला मामले की जांच करेगें।


थानाधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी सुनील कुमार से पूछताछ में बताया कि उसने गोडू मंडी के पास होटल में काम करने वाले बजरंग बेनीवाल से यह डोडा खरीद कर लाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत, हेड कांस्टेबल महेन्द्र मीणा, कॉन्स्टेबल सज्जन कुमार, ओमप्रकाश, चालक मंगल सिंह मौजूद रहे।