R. खबर, ब्यूरो। श्रीगंगानगर में नशे की गोलियों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी जोधपुर का रहने वाला है और श्रीगंगानगर में नशे की गोलियां सप्लाई करता था। कुछ दिन पहले पुलिस ने इससे गोलियां लाकर श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में नशीली गोलियों की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसके बाद नशीली गोलियों के मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी स्वरूपचंद (55) पुत्र मंगाराम जोधपुर के पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र के गिदावतनगर का रहने वाला है।
चूनावढ़ एसएचओ राजीव ने कुछ दिन पहले आरोपी हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव खाटलबाना निवासी दर्शनसिंह (45) पुत्र नत्थूराम से 5450 नशीली गोलियां बरामद की थी। उससे पूछताछ के दौरान नशीली गोलियां जोधपुर के एक व्यक्ति से लाने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने नशे के सप्लायर की पूरा जानकारी जुटाई। आरोपी के जोधपुर जिले के बोरूदा में होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जोधपुर के बोरूदा से गिरफ्तार किया। उससे नशे के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
5 हजार 450 नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क का खुलासा
