इस जगह कार में ऑनलाइन सट्टा करते एक गिरफ्तार


rkhabarrkhabar

इस जगह कार में ऑनलाइन सट्टा करते एक गिरफ्तार

हनुमानगढ़। टिब्बी पुलिस ने कार में ऑनलाइन सट्टे की खाइवाली करते हुए सोमवार को एक सटोरिए को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 20650 रुपए सट्टा रकम, 2 मोबाइल फोन, 1 टेबलेट फोन, 7 स्कैनर व एक हुंडई वरना कार सहित लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया। पुलिस के अनुसार डीएसटी की सूचना पर सूरेवाला चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप मीणा ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए रायसिंह पुत्र पहलवान सिंह रायसिख वार्ड 1 सूरेवाला टिब्बी को गिरफ्तार किया।