











बीकानेर: कांग्रेस नेता व उसके भाई के घर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार
बीकानेर। सादुलगंज में कांग्रेस नेता व उसके व्यापारी भाई के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ कर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि बज्जू हाल गांधी कॉलोनी निवासी शिवसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुछ समय पहले मोबाइल पर रोहित गोदारा से व्यापारी की बात कराई थी। फायरिंग की वारदात में इसकी भूमिका सामने आने पर गिरतार किया गया है। तीन दिन पहले कांग्रेस नेता धनपत चायल व व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आए है। पुलिस यह बदमाश कौन थे, कहां से आए और हथियार किसने दिए, इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही है।

 
 