
खाजूवाला, गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा जीवन सिह खाजूवाला मे गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व को समर्पित निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर अपेक्स हॉस्पीटल बीकानेर, लोक सेवा युथ क्लब एवं गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा जीवन सिंह सेवा समिति के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया। जिसमे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेन्द्र पूनियां एवं लेप्रो स्कोपिक सर्जन डॉ अखिलेश शेखावत द्वारा सेवाए दी। शिविर दौरान निशुल्क ईसीजी ब्लड शूगर जांच की गई। शिविर मे पहुची संगत के लिये मीठे पानी की शबील लगाई गई। शिविर दौरान लोक सेवा यूथ क्लब महिला शक्ति अध्यक्ष रमनदीप कौर द्वारा शिविर में पहुचे सभी साथियो का धन्यवाद किया एवं क्लब की गति विधियो का प्रचार किया गया। गुरु द्वारा प्रधान हरपाल सिह ने बताया कि शिविर के दौरान पहुंचे गणमान्य मेहमान एव मेडिकल टीम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।