खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में मौसम का बदले मिजाज के कारण एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। खाजूवाला थाना क्षेत्र के 28 केजेडी में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गये। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने एक को मृत घोषित किया और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला थाना क्षेत्र के 28 केजेडी में पेड़ के नीचे बैठे तीन व्यक्तियों पर आकाशीय बिजली गिरने से 28 केजेडी निवासी 22 वर्षीय श्रवण सिंह बावरी की मौत हो गई। तो वही 65 वर्ष खीयाराम जाखड़ व 30 वर्षीय चंदा सिंह बावरी घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा है।
आकाशीय बिजली गिरने से एक कि मौत
