rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर चक 7 पीएचएम के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से मोटरसाईकिल की भिड़ंत में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा दूसरा घायल हो गया।


थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर 7 पीएचएम के पास एक ट्रक खराब खड़ा था। जिसमें पीछे से मोटरसाईकिल चालक ने टक्कर मार दी। इस भिडंत में विजय पुत्र रामराज जाति कश्यप उम्र 28 साल निवासी पिपला तहसील दातान पीएस हजरतपुर जिला बदायूं यूपी हाल 13 केएलडी ईंट भटा की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा वहीं दूसरा घायल युवक नंदराम पुत्र सिपटर जाति कश्यप उम्र 21 साल, निवासी पिपला तहसील दातान पीएस हजरतपुर जिला बदायूं यूपी हाल 13 केएलडी ईंट भटा के चोटे आई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला लाया गया। वहीं मृतक युवक के शव को मोर्चरी रूप में रखवाया गया है।