बीकानेर: इस जगह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कानासर रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर लालगढ़ की तरफ़ रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार तुरंत एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर बीछवाल थाना पुलिस व जीआरपी पुलिस पुलिस टीम की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। फ़िलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

