शहर में दुबई से संचालित 5 करोड़ की ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 4 लैपटॉप और 23 मोबाइल जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

शहर में दुबई से संचालित 5 करोड़ की ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 4 लैपटॉप और 23 मोबाइल जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दुबई से संचालित किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई में पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपए के ऑनलाइन सट्टे का लेन-देन सामने आने का दावा किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह और प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने पावर हाउस देबारी स्थित आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापा मारा। बताया जा रहा है कि यहां एक फ्लैट में चल रहे इस ऑनलाइन सट्टे का संचालन वेबसाइट रॉकीबुक डॉट कॉम की मास्टर ID के माध्यम से किया जा रहा था। आरोपी चार अलग-अलग वेबसाइट्स पर दांव लगवाकर लोगों से करोड़ों की सट्टेबाजी करवा रहे थे।

संदिग्ध दस्तावेज जब्त:-

पुलिस ने मौके से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट्स की जानकारी, राउटर और बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने करीब 5 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब होने की बात कबूली है।