











ऑपरेशन चक्रव्यूह: 1.60 करोड़ का डोडाचूरा जब्त, पुलिस देख आरोपी जंगल में कूदकर फरार
R.खबर ब्यूरो। प्रतापगढ़ जिले में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना धरियावद और थाना देवगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने 10 क्विंटल 73 किलो 25 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। इसके साथ ही परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी लोडिंग वाहन को भी कब्जे में लिया गया। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। शुक्रवार को धरियावद थानाधिकारी कमलचंद मीणा मय जाप्ते के साथ जवाहर नगर चौराहे पर सघन नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक संदिग्ध बिना नम्बरी लोडिंग वाहन आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर चालक वाहन भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक और उसके साथी वाहन रोककर खाई में कूदकर घने जंगल में फरार हो गए।
वाहन से मिले 49 कट्टे डोडाचूरा:-
पुलिस ने मौके से लोडिंग ईसूजी वाहन जब्त कर उसकी तलाशी ली। वाहन के पीछे तिरपाल के नीचे छिपाकर रखे गए 49 कट्टों में अवैध अफीम अधकुटा डोडाचूरा भरा मिला। कुल वजन 10 क्विंटल 73 किलो 25 ग्राम निकला।
प्रकरण दर्ज, जांच देवगढ़ पुलिस को सौंपी:-
पुलिस ने डोडाचूरा और वाहन जब्त कर धरियावद थाने में प्रकरण दर्ज किया है। आगे की जांच व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसएचओ देवगढ़ महेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में धरियावद, देवगढ़ और पारसोला थानों के कुल 16 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

 
 