चिकित्सा अधिकारी के 1700 पदों पर पदस्थापन के लिए भरना होगा विकल्प, इस तारीख तक मिलेगा मौका
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी के 1700 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों से पदस्थापन के लिए ऑनलाइन विकल्प मांगे गए हैं। जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को 4 अगस्त रात 12 बजे तक का समय दिया गया। जन-स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी राजहेल्थ पोर्टल www.rajhealth.rajasthan.gov.in पर अपने विकल्प और वांछित सूचनाएं भर सकते हैं। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि लॉगिन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को आरयूएचएस ऑनलाइन आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करना होगा। बता दें कि लॉगिन के बाद अभ्यर्थी को रिक्त पदों की सूची में से कम से कम 50 विकल्प भरना अनिवार्य होगा, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) शामिल होंगे।
पोर्टल लॉक होने के बाद नहीं हो सकेगा संशोधन:-
उन्होंने स्पष्ट किया कि 4 अगस्त के बाद पोर्टल स्वतः लॉक हो जाएगा और विकल्पों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। चयनित अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते विकल्प भरकर अपनी प्राथमिकता सुनिश्चित करें, ताकि नियोजन प्रक्रिया में किसी प्रकार की अड़चन न आए।