खाजूवाला, बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति खाजूवाला के प्रागंण में किया गया। कार्यशाला में आये हुए कृषकों एवं जन प्रतिनिधियों को सुरेन्द्र कुमार मारू कृषि अधिकारी सहायक निदेशक कृषि विस्तार छतरगढ़ के द्वारा इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा कृषि बजट अलग से प्रस्तुत पेश किया गया। कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला में कृषक हित में किए गए। बजट आवंटन पर जानकारी दी गई तथा कृषकों को कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न अनुदानित योजनाओं जैसे जल सरंक्षण के लिए सिंचाई डिग्गी, जलहौज, खेत तलाई एवं फव्वारा सिचांई प्रद्वति आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी। इसके अलावा तारबन्दी अनुदान के लिए भी कृषकों को आहवान किया गया।
सहायक कृषि अधिकारी पवनदान चारण द्वारा उधान्न विभाग की विभिन्न योजनाऐं जैसे पीएम कुसम योजना में स्पैलर पम्प की जानकारी, नवीन उधान्नों की स्थापना, वामीर् कम्पोस्ट बनाने एवं सुक्ष्म सिंचाई योजना में फव्वारा व ड्रिप, मिनी स्प्रींकलर, सामुदायिक जल स्त्रोत, ग्रीन हाउस व प्याज भण्डारण के लक्ष्यों की जानकारी दी गयी।
पंचायत समिति प्रतिनिधि अब्दूल सतार ने बजट आमुखीकरण कार्यशाला में किसान के हित में कृषको की समस्या एवं उनका निवारण करने की मांग की गयी एवं सरपंच एसोसिएन के अध्यक्ष खलील खां ने आमुखीकरण कार्यशाला में बजट पर चर्चा एवं किसानो की फसल बीमा योजना में मुआवजा नही आने एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों का तहसील मुख्यायालय पर लगाने की मांग की।
बजट आमुखीकरण कार्यशाला के मुख्य अतिथि पचायंत समिति खाजूवाला के प्रधानपति धमर्पाल बिरड़ा द्वारा मांग की गयी कि इस तरह की कार्यशाला हर ग्राम पंचायत स्तर पर करवायी जानी चाही है। जिसमें बजट आमुखीकरण का ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार करना है।
सुभाषचन्द्र सहायक कृषि अधिकारी खाजूवाला ने आये हुए कृषकों व जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के कृषि प्रयर्वेक्षकों को कृषि बजट आमुखीकरण कायर्शाला को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया गया।