











खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के 5 छात्रावासो के तकरीबन 225 बच्चों के अन्तर छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को सीमाजन छात्रावास खाजूवाला के खेल मैदान में दी सेंट्रल कॉपरेटिव चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, प्रेमचंद शर्मा सरपंच रोहीणी, निम्ब सिंह प्रदेश संगठन मंत्री राजस्थान गुजरात, एएसआई संन्तराम बिश्नोई, सरपंच अशोक कुमार ने किया।
समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे सीमाजन छात्रावास चौहटन बाडमेर, जैसलमैर, पोकरण, जोधपुर, खाजूवाला के बच्चों ने भाग लिया। जिसमे कबड्डी, बॉलीबाल, खो-खो के खेल हुआ। उदघाटन मैच कब्बडी पोकरण ने जीता और बॉलीबाल भी पोकरण ने जीता। यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी जिसमे सभी पांचो छात्रावास के बच्चे अपने खेल कौशल का दमखम दिखाएंगे। परंपरागत खेलो में बच्चो की रूची बढे और शारीरिक विकास हो तथा परस्पर सामजंस्य और सदभाव के साथ तीन दिवसीय आवासीय शिविर में बच्चो को अनेक ज्ञानवर्धक जानकारीयाँ भी दी जाएगी।
इस मौके पर प्रहलाद तिवाडी, डॉ. जगसिर सिह संधू, बलराम पुनिया, रोहीताश गहलोत अध्यक्ष बार एसोसिएशन, जिला प्रचारक योगेश कुमार, बनवारीलाल अध्यक्ष सीमाजन खाजूवाला, जयपाल बिश्रोई, आशु शर्मा, जयवीर तंवर, वासुदेव, काशी शर्मा, शिक्षक सबीर, जसकरण सिंह, बिरबल शर्मा, राजेंद्र आचार्य, नरेन्द्र भार्गव व प्रदीप भांम्भू आदि रहे उपस्थित रहे।

