खाजूवाला के 14 बीडी में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर का आयोजन

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 14 बीडी में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी श्योराम व तहसीलदार राजस्व गिरधारी सिंह एवं विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में ग्राम पंचायत 14 बीड़ी के गांव 1 बीएम ए में 17 बीघा आबादी भूमि आरक्षित की गई। ग्राम पंचायत माधोडिग्गी के पास 12 केजेडी में 29.18 बीघा आबादी भूमि आरक्षित की है। शिविर में 104 नामांतरण, 65 राजस्व खातों में शुद्धिकरण, 1 रास्ते का प्रकरण, 3 सीमाज्ञान, सार्वजनिक भूमि 6 प्रकरण, आपसी सहमति से 5 खाता विभाजन करवाये गए। शिविर में सरपंच 20 बीडी चेतराम भाम्भू, सरपंच 14 बीडी राजाराम कस्वां, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किशनलाल मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि माधोडिग्गी शौकत अली सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी शिविर के दौरान उपस्थित रहे।