खाजूवाला, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 2 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, टीकाकरण और पोषण के प्रति जागरूकता के मद्देनजर शुरू हुए पुकार अभियान के तहत बुधवार को खाजूवाला ब्लॉक में कई स्थानों पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में महिलाओं को जानकारी दी गयी।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल रशीद ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर ‘पुकार अभियान’ के तहत जाजम बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म पश्चात 2 वर्ष तक का समय बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। 1000 दिनों में जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना, सभी आवश्यक जांचे समय पर करवाना, आयरन फोलिक एसिड की गोलियां लेना सहित विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण पोषण पर ध्यान देने सहित आवश्यक जानकारी दी गई। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रशीद ने बताया की जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुकार अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महामारी के दौरान स्वच्छता प्रबंधन एवं सेनेटरी नैपकिन वितरण की उड़ान योजना गर्भवती एवं धात्री महिला तथा बच्चों के डाइट प्लान तथा नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी। ऐसे में बीसीएमओ ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक में 586 गर्भवती महिलाओं, 520 किशोरियों की संख्याएं हैं। इसके साथ ही 914 किशोरियों गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां खिलाई गई।
ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर ‘पुकार अभियान’ के तहत बैठकों का आयोजन
