खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड के ग्राम पंचायत 17 केवाईडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण गैर आवासीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधानाचार्य मांगीलाल बुगालिया, श्रवण सिंह व सांवरमल मीणा के द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य मांगीलाल बुगालिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 केवाईडी में राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 78 संभागीयों ने भाग लिया तथा प्रशिक्षण के पूर्व परख में भाग लिया। सभी संभागियों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की सुचारू व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी पार्ट रखा गया। प्रशिक्षण में विद्यालय के अध्यापक कैलाश कुमार, रायसाहब डेलू, आशाराम चौधरी, सुलोचना चौधरी, किरण, श्रवण कुमार एवं गणपत राम शर्मा सहित अनेक शिक्षक गण मौजूद रहे।
दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
