राजकीय सीनियर विद्यालय में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन व गुड टच बैड टच पर कार्यशाला का आयोजन

खाजूवाला, जिला प्रशासन द्वारा संचालित शक्ति अभियान के अंतर्गत शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवम् गुड टच बैड टच कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने खाजूवाला कस्बे के राजकीय व निजी विद्यालयों के किशोरवय विद्यार्थियों को शक्ति अभियान के उद्देश्यों व इसके तहत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
उरमूल ट्रस्ट से चाइल्ड काउंसलर ज्योति शर्मा व जगदीश ढाल ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के उपयोग व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के संबंध में अवगत करवाया। व्याख्याता कमला गोदारा ने गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक ने विद्यार्थियों से कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप जागरूक रहकर स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण निर्माण में योगदान करने की अपील की।