rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में कोरोना वैक्सीन की तैयारी की परख हेतु ड्राई रन का आयोजन किया गया। जिसमें खाजूवाला क्षैत्र के 25 लाभार्थियों को शामिल किया गया। खाजूवाला के अस्पताल में इस हेतु पुख्ता तैयारियाँ पिछले कई दिनों से की जा रही थी जिसे आज ड्राई रन के द्वारा परखा गया।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि संभवतया आगामी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इस लिए ये मोक ड्रिल की गई ताकि कहीं कोई कमी दिखाई दे तो उसे सुधारा जा सके। आगामी दिनों में होने वाले वैक्सीनेशन को किस तरह से सुगमतापूर्वक करना है इस हेतु ए एन एम व आशाओं को भी इसमें प्रशिक्षित किया गया। ड्राई रन के नोडल अधिकारी डॉ कैलाश मौर्य ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु इमरजेंसी किट, एक चिकित्सक व एक नर्सिंग कर्मी की ड्यूटी इस हेतु लगाई गई है साथ ही संस्थान की बैस एम्बुलेंस भी मुस्तेद की गई है ताकि किसी अपरिहार्य स्थिति पैदा होने पर उससे निपटा जा सके। ड्राई रन का खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी श्रीमान प्रभजोत सिंह गिल ने भी जायजा लिया और समस्त व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।