स्व.भीमसेन चौधरी की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन

खाजूवाला, जाट धर्मशाला प्रांगण में पूर्व मंत्री राज. सरकार भीमसेन चौधरी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जाट समाज के अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने भीमसेन चौधरी को श्रद्धा सुमनअर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
सचिव ओमप्रकाश धतरवाल ने बताया कि श्रृद्धांजलि सभा में समाज के सभी लोगों ने स्व.भीमसेन चौधरी के जीवन के बारे में बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर जन सेवा का कार्य करने की बात कही गई। इस मौके पर जाट समाज अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जियाराम पूनिया, मदन लाल गोदारा, रामप्रताप भादू, चुन्नीलाल चौधरी, राजेन्द्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष रणवीर भाम्भू, सचिव ओमप्रकाश धतरवाल, मुलाराम कुकणा, पूर्व सरपंच प्रेम कुलडिय़ा, पवन भादू, प्रदीप भाम्भू, संजय गांधी, अमित ज्याणी, पतराम गोदारा, चंद्रभान भाम्भू, रज्जाक खां लमरदार, लालूराम बिस्सू, रामचन्द्र गोदारा, हरिओम ओड, श्योपत पूनिया, राजेश धतरवाल, लक्ष्य गैरा आदि ने उपस्थित रहे।