प्रशासन गाँवों के संग फोलोअप शिविर का आयोजन, सुनी जनसमस्याएं

खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड कार्यालय के अन्र्तगत बुधवार को प्रशासन गाँवों के संग फोलो अप शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन दंतौर में आयोजित किया गया। शिविर में गिरदावर सर्किल दंतौर के अन्र्तगत दंतौर, 17 केएचएम व बल्लर ग्राम पंचायतों के लोगों की जनसमस्याएं सुनी तथा समाधान किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह के साथ समस्त राजस्व स्टाफ उपस्थित रहा।

उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि शिविर में 166 नामांतरण, 38 शुद्धि, खाता विभाजन 5, लाभार्थी 13, रास्ता प्रकरण 2, सीमाज्ञान 10, आबादी विस्तार 2, सार्वजनिक प्रायोजनार्थ आरक्षित 2, जाति-मूल 151, प्रतिलिपी 50 आदि प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर में बिजली विभाग ने 4 मीटर चेंज किए, 10 बिल कनेक्शन किए तथा अन्य विद्युत विभाग सप्लाई सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत दंतौर को सार्वजनिक परियोजनार्थ के लिए 25 बीघा भूमि आरक्षित की गई वहीं ग्राम पंचायत बल्लर को भी 25 बीघा भूमि सार्वजनिक परियोजनार्थ के लिए आरक्षित की गई।