rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला सीमासुरक्षाबल 114 वीं वाहिनी मुख्यालय पर सोमवार को सेक्टर लेवल की इंटर बटालियन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 114 वीं वाहिनी व 127 वीं वाहिनी के खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला हुआ।
इस मौके पर कार्यवाहक कमाण्डेंट ए.एस.पीटर ने जवानों का हौंसला हफ्जाही किया। साथ ही जवानों को खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश भी दिया। पीटर ने जवानों को कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है। जिसको लेकर खिलाडिय़ों को कभी भी अहम या मायूसी नहीं लानी चाहिए। सोमवार को एक दिवसीय प्रतियोगिता में वाहिनी मुख्यालय में खोखों व कब्बड़ी का मैच हुआ। जिसमें 114 वीं वाहिनी की टीम खोखो में विजेता रही वहीं 127 वीं वाहिनी की टीम कब्बड़ी में विजेता रही। इस मौके पर यह मैच डिप्टी कमाण्डेंट राकेश घणघस के निर्देश में सम्पन्न हुए। इस मौके पर कार्यवाहक कमाण्डेंट ए.एस.पीटर, डिप्टी कमाण्डेंट प्रताप भानू भाखर, डिप्टी कमाण्डेंट राकेश घणघस सहित अधिकारी व जवान मौजूद रहे। विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।