बालिका दिवस पर विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

खाजूवाला, जिला विधिक सेवा समिति की ओर से बालिका दिवस पर बालिकाओं को पढ़ाई एवं उनके विकास के लिए विधिक चेतना का प्रचार प्रसार करने के लिए सोमवार को शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए बालिका दिवस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट भाविका कुल्हरी की अध्यक्षता में मनाया गया।
खाजूवाला विद्यालय से रैली का आयोजन किया जिसे मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बालिकाओं को जागृत करते हुए उन्हें कानूनी जानकारी एवं पढ़ाई एवं उनके मानसिक विकास के लिए प्रोत्साहित किया। बालिकाओं को पढ़ाई, खेल प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए जागृत किया गया।
इस अवसर पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई राजकीय माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ व न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में विद्यालय की छात्राओं ने इंदिरा गांधी ग्रामीण एवं पंचायती राज संस्थान जयपुर से वर्चुअल माध्यम से संचालित कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमे उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य एवम् पोषण जागरूकता से संबंधित विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।