खाजूवाला, जिला कलेक्टर के निर्देशन में खाजूवाला ब्लाॅक की ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषको को जानकारियां दी गई।
खाजूवाला ब्लाॅक प्रभारी कृषि अधिकारी सुरेंद्र मारू ने बताया कि मंगलवार को खाजूवाला के ग्राम पंचायत माधोडिग्गी, 4 एडब्ल्यूएम, कुंडल व 17 केएचएम में माटी परियोजना अतंर्गत एक दिवसीय गोष्ठियों का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया। इन गोष्ठियों मेे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, जैविक खेती व समन्नवित किट प्रबन्धन पर कृषकों को जानकारी दी गई। गोष्ठियों मेे कृषि पर्यवक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कृषि विभाग द्वारा पंचायतों में गोष्ठी का आयोजन, किसानों को दी जानकारी
