खाजूवाला, ब्राह्मण समाज सेवा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन खाजूवाला में वेदमाता गायत्री मंदिर व ब्राह्मण धर्मशाला में हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि सत्यनारायण तावणीयाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष सारस्वत समाज एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विप्र फाउंडेशन भारत, राजकुमारी व्यास अध्यक्ष महिला देहात कांग्रेस बीकानेर, प्रदीप तिवाड़ी शाखा प्रबंधक एसबीआई बैंक खाजूवाला, वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश शास्त्री, संरक्षक कन्हैयालाल पारीक रहे।
समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि इस सम्मेलन मे समाज के होनहार प्रतिभाओ, सरकारी चयन, शैक्षणिक, राजनीतिक, खेलकुद और अन्य प्रतिभागी तकरीबन 75 प्रतिशत प्रतिभाओ का सम्मान किया। समाज के वरिष्ठ धीरेंद्र मिश्रा ने समाज को संगठित और युवाओ को कडी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल करने की सीख दी।

मुख्य अतिथि तावनियाँ ने कहा कि समाज और संस्थान विकास मे सभी भागीदारी निभाऐ, कडी मेहनत से युवा राष्ट्र और समाज मे अच्छा कार्य करे तथा निरंतर जहां भी हो अच्छा कार्य करे। वही ब्राहमण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सारस्वत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे समाज का आभार जताते हुऐ कहा कि इस प्रकार के समारोह से आपसी सामजस्य के साथ घनिष्ठता बढती है। सामाजिक सद्भावना बनी रहती है। आज सब ब्राहमण एक जाजम पर पधारे और प्रतिभाओ की हौसला अफजाई किया तथा संस्थान विकास और नव निर्माण बाबत बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव काशीशर्मा ने किया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पुनमचंद औझा, नन्दु महाराज, रामबक्श पारीक, महावीर वैध, ओमप्रकाश पारीक, सुमेरमल पारीक, सीताराम सारस्वा, भैराराम सारस्वा, प्रेम खण्डेलवाल, बंजरगलाल सारस्वा, शिशपाल राजपुरोहित, गणेश भादाणी, रामकुमार पारीक, आन्नद पारीक, ताराचंद सारस्वा, बिरबल पारीक, गणपतराम कायल और कार्यकारीणी के समस्त सदस्य सहित युवा सदस्य पवन गुरावा, सुशील सारस्वा, दिव्याशु मिश्रा, अनमोल, कुलदीप, श्यामलाल, प्रहलाद तिवाडी, बनवारीलाल, पवन पारीक, पवन शर्मा, दीनदयाल, चतुर्भुज, वैध रामनिवास आदि उपस्थित रहे।
सर्व समाज अतिथि डॉ.जे.एस.संधु, पृथ्वीराज बाघला, सुभाष बजाज, वैद कामरा, सरपंच अशौक फौजी, श्योपाल सिह, प्रधान बिश्नोई सभा प्रशांत बिश्नोई, महावीर देहडु, सुनिल सिहाग, अमित ज्याणी , रणजीत मजोका आदि उपस्थित रहे।