एसयूवी सवारों का तांडव : तीन भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला, नकदी और चैन लूटी

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं-सादुलपुर मार्ग पर शनिवार शाम गांव लबोर बड़ी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब बोलेरो सवार दो युवकों ने तीन सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने एक भाई की जेब से 4700 रुपये और सोने की चैन लूट ली।

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि लबोर बड़ी निवासी रोशन जाट (27) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अनाज मंडी से डीएपी लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही गुलजारी और सत्यवीर सिंह, जो इस समय धनरूप नगर, राजगढ़ में रहते हैं, बोलेरो से आए और उसकी बाइक रोक ली।

दोनों ने रोशन को नीचे गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा और जबरन उसे एसयूवी में डालकर धनरूप नगर ले गए, जहां फिर मारपीट की गई। शोर सुनकर उसका भाई सोमवीर पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया और उसकी जेब से पैसे व चैन छीन ली। तीसरे भाई राजपाल ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उस पर भी हमला कर दिया गया, जिससे उसकी एक उंगली घायल हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।