











बीकानेर, गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर के पास गुरुवार देर रात ट्रेलर ने ओवरटेक करते समय एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। चालक ट्रेलर को भगा ले गया, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर नोखा के पास पकड़ लिया।
गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार रात करीब ढाई बजे नोखा रोड स्थित धारणिया पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ। ओवरटेक कर रहे ट्रेलर चालक ने बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे में बाइक सवार उदयरामसर निवासी अरबाज 25 पुत्र भंवर खां एवं दिनेश 21 पुत्र जगदीश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उदयरामसर निवासी शाहरुख 22 पुत्र भंवरु खां ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
खेत से लौट रहे थे घर:-
एक बाइक पर उदयरामसर निवासी कालू खां व सुशील थे जबकि दूसरी बाइक पर दिनेश, अरबाज व शाहरुख थे। ये सभी गुरुवार रात खेत संभाल कर उदयरामसर स्थित घर लौट रहे थे। सभी ने एक ढाबे पर चाय पी। इसके बाद घर के लिए रवाना हुए। उदयरामसर के पास धारणिया पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से आए ट्रेलर ने ओवरटेक करते हुए एक बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे दिनेश, अरबाज व शाहरुख की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर उदयरामसर सरपंच पीबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तीनों मृतकों की पहचान की। मृतक शाहरुख के चाचा कालू खां की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

