











खाजूवाला, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन जिला समसा कार्यक्रम अधिकारी रामदान चारण ने गुरुवार को किया।
एसकेएस चंदी महाविद्यालय खाजूवाला में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक के 154 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे है। शिविर में अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा ने सभी से बच्चो की बुनियाद यानी नींव मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम अधिकारी रामदान चारण ने सभी शिक्षको को सम्बोधित करते हुए आव्हान किया कि आप यहां से जो भी प्राप्त करें उसको अपने विद्यालय में लागू करें और बच्चो के प्राथमिक ज्ञान को मजबूत करें। शिविर प्रभारी काशी सारस्वत, हरदेव चंदी तथा सावन खान भी उपस्थित रहे।

