rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

स्कूल बस हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत, बेटी के शव से लिपटकर बिलखते रहे पिता, चीख-पुकार से गूंजा घर

R.खबर ब्यूरो। जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नांगल सिरस ग्राम पंचायत के दौलतपुरा गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सरकारी अवकाश के बावजूद खुले निजी स्कूल की बस से उतरते समय 7 वर्षीय सुनीता वर्मा की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, करणी नगर निवासी सुनीता वर्मा दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार को जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तो बस से उतरते ही चालक ने लापरवाही से वाहन आगे बढ़ा दिया। बस का पिछला टायर उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

थाना प्रभारी उदयसिंह यादव ने बताया कि मृतका रोजाना इसी बस से स्कूल आती-जाती थी। हादसे के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का आक्रोश:-

ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन और बस चालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दीपावली पर्व को लेकर सरकार ने अवकाश घोषित किया था, फिर भी स्कूल खुला हुआ था।

एसीपी चौमूं ऊषा यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा।
सीबीईओ गिर्राज पारीक ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्कूल संचालक सुरेश गुप्ता ने फिलहाल कोई बयान देने से इनकार किया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:-

हादसे की खबर मिलते ही घर से कुछ ही दूरी पर बेटी का शव देखकर मां पूनम देवी बेसुध हो गईं। वह बार-बार बेहोश होती रहीं और बेटी को पुकारती रहीं। पिता राजेन्द्र वर्मा मजदूर हैं और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं। हादसे के समय वह मुरलीपुरा स्कीम में काम पर थे। घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और बेटी से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे।
पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।