
R.खबर ब्यूरो, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। वे पेशी के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट के बाहर से ही पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें अपने साथ ले गए। इमरान खान हाईकोर्ट कई मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे। वो दिन से फौज के एक आला अफसर के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।
इमरान के वकील फैसल चौधरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। खान की पार्टी के एक नेता मसर्रत चौधरी ने कहा- मेरे सामने ही खान साहब को जबरदस्त तरीके से टॉर्चर किया गया। मुझे डर है कि उन्हें जान से मारा जा सकता है।