बज्जू, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के गांव में सफेद कबूतर मिला।
पुलिस के अनुसार बज्जू से करीब 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान बॉर्डर के बज्जू थाना क्षेत्र के भुरासर गांव में एक कबूतर मिला है। कबूतर के पंखों को लाल व नीले रंग से रंगा गया है। कबूतर के पंख पर ब्लेक रंग की गोल मोहर भी लगाई हुई है। जिसमे अंग्रेजी व गणित के शब्द लिखे हुए है।
बज्जू पुलिस ने बताया कि भुरासर निवासी सवाईसिंह राजपूत के घर पर कबूतर आकर आकर गिरा था। जिसे हिरासत में लेकर सीआईडी व अन्य एजेंसियों को सूचना दी है। कबूतर रविवार देर शाम को मिला था।
भारत-पाक बॉर्डर के गांव में मिला पाकिस्तानी कबूतर
