rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में कोरोना वायरस के चलते मण्डी बन्द है। वहीं ग्राम पंचायत ने बाजार बन्द होने का खुब अच्छा फायदा उठाया है। पंचायत द्वारा बाजार बन्द के दौरान पूरी मण्डी में नालियों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।
ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद बिश्नोई ने बताया कि खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर खाजूवाला मण्डी के बाजार व मोहल्लों में नालियों के साफ-सफाई का कार्य शुरू किया है। जिसके चलते खाजूवाला मण्डी में चौक हो रखी नालियों की सफाई हो रही है। मंगलवार को भगत सिंह चौक, मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी सहित कई मोहल्लों में भी साफ-सफाई की गई। बाजार बन्द होने के कारण किसी प्रकार का आवागमन नहीं होने व कोई बाधा नहीं होने से पंचायत के कार्मिको को काम करने में काफी फायदा पहुंच रहा है।