खाजूवाला, खाजूवाला थाना इलाके में एक स्कूल में नौ वर्षीय बालिका के साथ शिक्षक की ओर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीडि़त छात्रा के परिजन की रिपोर्ट पर दो शिक्षकों के खिलाफ खाजूवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
खाजूवाला पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी सरकारी स्कूल में पांचवीं में पढ़ती है। करीब ढाई महीने पहले स्कूल के शिक्षक हंसराज मेघवाल ने उसके साथ छेड़छाड़ तथा मारपीट की। इस बारे में स्कूल के एक अन्य शिक्षक रमेश को उलाहना दिया तो उसने जातिसूचक गाली-गलौज की।
एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज:-
पीडि़त पक्ष बुधवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के समक्ष पेश हुआ और घटनाक्रम की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत खाजूवाला थाने में मामला दर्ज कराया। साथ ही खाजूवाला पुलिस ने इस मामले में एक शिक्षक को राउंडअप किया है।
शिक्षक आरोपी राउंड अप:-
बालिका के साथ छेड़छाड़ का ढाई साल पुराना मामला है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी शिक्षका को राउंडअप कर लिया गया है।
तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर।