दो माह पूर्व शुरू हुआ भारत माला का पुल का हिस्सा ढ़हा

खाजूवाला, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के द्वारा भारत माला के तहत बनने वाली सड़क निर्माण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ कि खाजूवाला से बीकानेर सड़क मार्ग पर बने पूगल बाईपास पर बना ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। भारत माला सड़क निर्माण के तहत इस ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था। पूगल से दंतोर सड़क के ऊपर बने इस ओवरब्रिज से कंक्रीट धड़धडा कर नीचे गिर गई। गनीमत यह रही कि उस दौरान पुल के नीचे व पुल के ऊपर कोई वाहन नहीं था। अगर यहां से कोई वाहन गुजर रहा होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते यह ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ है। एनएचएआई के तहत जीआर कंपनी के द्वारा यह कार्य किया गया था। आसपास के लोगों ने क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज की कंपनी को सूचना दी। 2 महीने पहले ही इस भारत माला सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ था। ऐसे में निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज की सूचना मिलते ही कंपनी द्वारा पूगल बाईपास को दोनों तरफ से पूरी तरह बंद कर दिया और ओवरब्रिज की मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया। इस सम्बन्ध में पुल क्षतिग्रस्त होने की आशंका पर आसपास के लोगों ने पहले भी कंपनी को अवगत करवाया था लेकिन कंपनी के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया।
इस पुल पर जब भी गाड़ी गुजरती है तो पुल के दोनों तरफ ठोकर लगती है। जिससे यह साफ पता चलता है कि निर्माण कार्य में कहीं ना कहीं तो चूक की गई है तथा अब यह साफ हो गया है कि यह पुल भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है। वहीं क्षेत्र में बनी भारत माला सड़क से लोगों की आस उम्मीदें ज्यादा थी। लोगों की उम्मीदों के अनुसार सड़क नहीं बनने से कही ना कही लोगों में निराशा भी है। इस सड़क को पूरा लेवलिंग में करके बनाया गया था लेकिन इस सड़क पर वाहन चलता हो मानों वह झुले झुल रहा है सड़क कहीं नीची तो कहीं ऊँची है। हाल ही में आई बारिश के बाद सड़क के किनारे रेंन कट भी हो गए। जिसे भरने के लिए कम्पनी ने कार्य शुरू कर रही रखा है।