











बीकानेर: हॉस्पिटल में मरीज की कटी जेब, इतने हुए हुए पार
बीकानेर। पीबीएम परिसर स्थित हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में एक मरीज की जेब कट गई। उसकी जेब में एक लाख रुपए थे। घटना 28 अगस्त की है। राजेडू तहसील श्रीडूंगरगढ़ निवासी ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता किसी काम से हॉस्पिटल गए थे, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति उनकी जेब से एक लाख रुपए निकाल लिए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पीबीएम परिसर में जेब तराशने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इसके साथ ही मरीजों के सामान भी चोरी हो जाते हैं। हॉस्पिटल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का काम ठेके पर दे रखा है। बड़ी संख्या में गार्ड तैनात हैं। उसके बाद भी इन घटनाओं पर अंकुश नहीं है।

