IPL 2026 के ऑक्‍शन में PBKS को 16.5 करोड़ में भरने होंगे 6 स्‍लॉट, इन प्‍लेयर्स को खरीदने पर रहेगी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में अब लगभग तीन हफ्ते का समय शेष है। 19वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी। इस बार कई बड़े नामों की किस्मत नीलामी में तय होगी, और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

पिछली नीलामी में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मजबूत टीम संयोजन तैयार किया था, जिसका नतीजा यह रहा कि टीम एक दशक से भी अधिक समय बाद प्लेऑफ में पहुंच सकी। हालांकि कुछ कमियां रह गई थीं, जिन्हें फ्रेंचाइजी इस बार पूरी करने की तैयारी में है।

रिटेंशन में स्मार्ट फैसले:-

पंजाब किंग्स ने रिटेंशन में कुछ अहम और साहसिक कदम उठाए हैं। फ्रेंचाइजी ने कप्तान श्रेयस अय्यर सहित कई मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। वहीं, लगातार फीके प्रदर्शन के चलते ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने का बड़ा निर्णय लिया गया है।

रिलीज और रिटेंशन के बाद टीम के पर्स में अब 11.50 करोड़ रुपये बचे हैं। इसमें से आईपीएल की ओर से मिलने वाले 5 करोड़ जोड़कर पंजाब के पास कुल 16.50 करोड़ रुपये की राशि नीलामी के लिए उपलब्ध होगी। अबू धाबी में टीम किन खिलाड़ियों को चुन सकती है, इस पर सबकी निगाहें होंगी।

इन स्लॉट्स को भरना होगा जरूरी:-

ऑक्शन में पंजाब किंग्स को कई महत्वपूर्ण स्थानों की कमी पूरी करनी होगी, जिनमें शामिल हैं—

  • जोश इंग्लिस के बदले एक नया विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज
  • एक स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर
  • एक पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर
  • कुलदीप सेन के स्थान पर भारतीय पेसर
  • प्रवीण दुबे के विकल्प के रूप में एक लेग-स्पिनर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

  • स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा, लियाम लिविंगस्टोन, दीपक हुड्डा, रचिन रवींद्र
  • विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज: डेवोन कॉनवे, क्विंटन डी कॉक, जेमी स्मिथ
  • पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर: वियान मुल्डर, विजय शंकर, आंद्रे रसेल, दासुन शनाका
  • भारतीय तेज गेंदबाज: राजवर्धन हंगरगेकर, आकाश दीप
  • भारतीय स्पिनर: रवि बिश्नोई, राहुल चाहर

IPL 2026 ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स की टीम:-

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, पायला अविनाश, हरनूर पन्नू, मुशीर खान, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़।