एकराय होकर आए लोगों ने मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी
बीकानेर। स्कॉर्पियो में सवार होकर आए लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला नाल थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में बच्छासर निवासी मदनसिंह पुत्र मोहनसिंह ने रामचंद्र भादू, रामस्वरुप व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 24 सितंबर को करीब ग्यारह बजे रेल का डमपर भर रहा था। इसी दौरान अचानक एक स्कॉर्पियो लेकर रामचंद्र भादु व रामस्वरुप व एक-दो अन्य लोग आये और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने धमकी दी कि जान से मार देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।