खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सर्द हवा व कोहरे ने कोहराम मचा रखा है। कोहरे व सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह कोहरे के कारण वाहन चालको को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं कोहरा खेतों में खड़ी फसलों के लिए फायदेमंद शाबित हो रहा है।

खाजूवाला क्षेत्र व आस-पास क्षेत्रों में सोमवार को कोहरा छाया रहा। कोहरा अधिक होने से क्षेत्र में सर्द हवाएं भी बढ़ी है। जिसके चलते बाजार व चक आबादियों मं लोग अलगाव जलाकर बैठे हुए दिखाई दे रहे है। इस सर्दी व कोहरे से किसानों के चेहरों पर रोनके देखी जा सकती है। किसानों का कहना है कि कोहरे से सरसों की फसल को जीवनदान मिलेगा। वहीं इस बार अच्छी पैदावार होने के आसार भी है।

8 केवाईडी से मनीष पुगलिया ने बताया कि 8 केवाईडी क्षेत्र में रविवार सोमवार को कोहरे की चादर में लिपटी अब तक सबसे ज्यादा सर्दी रही। दिन भर शीत लहर का प्रकोप रहा वहीं धुंध व ठंड के कारण लोगो की कपकपी छूटती रही। दो दिनों से धूप भी नही निकली है, जिसके कारण बच्चे व बुजूर्ग की सर्दी से बचाव के लिए विशेष इंतजाम के साथ बाहर आते हुए देखे जा सकते है।

पूरे दिन भर लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलाकर चलना पड़ा। पूरे दिन भर ठंडी हवा चलती रही मौसम के अचानक बदले मिजाज से किसानो वर्ग खुश है। मावठ के कारण फसलो को फायदा हुआ है। कोहरे से गेहूं, सरसो व चना आदि फसलों को फायदा हो रहा है।