उपखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में एसडीम ने दिए सभी विभागों को निर्देश, निर्देशो की पालना जल्द से जल्द पूर्ण हो
खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक उपखंड अधिकारी श्योराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ, जिला कलेक्टर कार्यालय, जनप्रतिनिधि, विधायक व सांसद से संबंधित प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण पत्रों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए संबंधित व्यक्ति विशेष को प्रतिलिपि देने एवं साप्ताहिक बैठक की पालना रिपोर्ट शुक्रवार तक अनिवार्य रूप से भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।

उपखंड अधिकारी श्योराम ने बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि में अवैध खनन एवं पेड़ों की अवैध कटाई को तुरंत रोकने एवं संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही वन क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि समस्त सड़कें जो राजस्व नक्शा रिकॉर्ड में दर्ज अमलदरामद नहीं है, उसकी सूची तहसील खाजूवाला को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में नवनिर्मित व निर्माणाधीन सड़कों पर साइन बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू है, वही सभी नलकूप चालू अवस्था में है। उपखंड अधिकारी ने दंतोर में पेयजल हेतु बनी डिग्गी में नहर से कनेक्शन करने के लिए निर्देशित किया। उपखंड अधिकारी ने विद्युत विभाग के प्रतिनिधि को कृषि कनेक्शन के लंबित प्रकरणों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। वही पीएचईडी विभाग, समस्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्र की सूची संबंधित विभाग से प्राप्त कर विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग सहित विभागों को निर्देशित किया। वही अधिकारी ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की प्रतिदिन समीक्षा कर उन्हें निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारित किए जा रहे प्रकरणों में से 25 प्रतिशत समय द्वारा सत्यापित हो प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी कार्य में कार्यालय समय प्रातः 9:30 से 6:30 तक उपस्थित रहे। यदि कोई कार्मिक राजकीय सेवा के अतिरिक्त अवकाश पर रहता है, तो इसकी सूचना स्वयं के विभागाध्यक्ष के साथ ही उपखंड अधिकारी कार्यालय में भी देवें। सभी विभाग के अधिकारियों का एक टीम के रूप में समन्वय स्थापित रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।