Phalodi News : दर्दनाक हादसा, दर्शकों की तालियों के बीच थमी दिल की धड़कन, कलाकार का मंच पर हुआ निधन, पढ़े पूरी खबर

Phalodi News : दर्दनाक हादसा, दर्शकों की तालियों के बीच थमी दिल की धड़कन, कलाकार का मंच पर हुआ निधन, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के फलौदी जिले से बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। लोकनाट्य राजा भृतहरि रमत के मंचन के दौरान रविवार तड़के मंच पर प्रस्तुति दे रहे कलाकार की दिल की धड़कन थम गई। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कलाकार 50 वर्षीय शांतिलाल की मौत हो गई।

अचानक चक्कर आया ओर वे मंच पर ही गिर गए:-

बताया जा रहा है कि एक साल बाद फलोदी के मगरिया चौक में शनिवार रात नौ बजे रमत का आयोजन शुरू हुआ। रातभर रमत के मंचन के दौरान विभिन्न कलाकार प्रस्तुति देते रहे। कलाकार शांतिलाल ने राजा भृतहरि प्रसंग में मृगणी का किरदार निभाया था। वे मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे कि रविवार रात तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक चक्कर आया ओर सीने में तकलीफ महसूस होने के बाद वे मंच पर ही गिर पड़े।

पर उन्हें बचाया नहीं जा सका:-                  

जिसके बाद मंच पर उपस्थित अन्य कलाकारों और दर्शकों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। पर जब वह नहीं उठे तो सभी चौंक गए। तुरंत प्राथमिक उपचार का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अचानक हुए हादसे से सभी कलाकार व दर्शक दुखी है।