rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पिकअप और बाइक की टक्कर, युवक की मौत
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हुआ है। यह हादसा नोखा थाना क्षेत्र की नोखा से पांचू जाने वाली रोड पर हुआ। जहां पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में उदासर निवासी नैनूराम पुत्र चेतनराम की मौत हो गई। वहीं आसूराम पुत्र रामूराम घायल हो गया। बाइक सवार युवक मजदूरी करते है जो गुरुवार सुबह मजदूरी के लिए नोखा आए थे। मजदूरी नहीं मिलने पर वापस गांव लौटते समय हादसा हो गया। वही पिकअप में दूध की केन रखे थे। हादसे की सूचना मिलने पर उदासर के सुखराम जाट घायल युवक को नोखा के जिला अस्पताल लेकर आए। सूचना मिलने पर मगनाराम केडली, रोडा सरपंच ऋषिराज सिंह, भरत शर्मा और नन्दू सुथार भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस के एसआई बुधराम बिश्नोई पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ते से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।