कंवरसेन लिफ्ट नहर में गिरी पिकअप

(लूनाराम वर्मा)
महाजन,
महाजन कस्बे में कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक पिकअप गिर गई। यह पिकअप शुक्रवार रात को नहर में गिर गई थी। कस्बे में शिव मंदिर की तरफ स्थित नहर की पुलिया से पिकअप गिरी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को एक पिकअप नहर में गिर गई। जिसके बाद आस-पास के होटल संचालकों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं शनिवार को पिकअप को नहर से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे है। हनीमत कस्बे में बड़ा हादसा होते होते टल गया तथा किसी प्रकार की जनहानि भी नहीं हुई।