बैंक दिवस पर किया पौधारोपण

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा शुक्रवार को बैंक दिवस पर पौधारोपण किया गया।
शाखा प्रबंधक कुलदीप पूनिया ने बताया कि बैंक दिवस पर स्थानीय गोपाल गोशाला में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों के हित के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्य भी करती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एसबीआई द्वारा जारी लाभकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए बैंक से जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर बैंक स्टाफ ने पौधारोपण करते हुए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में गोशाला संचालन समिति के सदस्य भी उपस्थित हुए व पौधारोपण किया।