











खाजूवाला, हरियाली अमावस्या के दिन ब्राहमण समाज सेवा समिति खाजूवाला द्वारा वेदमाता गायत्री मंदिर पार्क मे पौधारोपण किया गया। पर्यावरण एंव शुद्ध हवा के लिऐ पेड पौधे मानव जिवन के लिए मुख्य आवश्यकता है, यह मौसम पौधारोपण के लिऐ सहायक है गाँव मे बडे बुजुर्गो माताऔ ,बहनो और बच्चो के घुमने और पार्क मे टहलने का मंदिर मे शानदार स्थल है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम सारस्वत,वैध रामनिवास सारस्वत,पार्षद प्रतिनिधि संतोष पारीक,गणेश भादाणी, धनराज पारीक, पवन गुरावा, बनवारीलाल सारस्वा ,पवन पालीवाल ,अभिमन्यु और बच्चै रहे उपस्थित।

