rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर । शहरवासियों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के साथ प्रत्येक वार्ड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शनिवार  को वार्ड 1और 21 में जागरुकता अभियान चलाया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी और राजीव यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित अभियान के दौरान आमजन से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया गया तथा कपड़े के थैले निःशुल्क वितरित किए गए। प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि अभियान की शुरूआत वार्ड नम्बर 1 में स्तिथ वेयर हाउस के  पास से की गई, अभियान का नेतृत्व वार्ड नम्बर 1 के पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुकणा और वार्ड नम्बर 21 के कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिनिधि हसन अली गौरी, पार्षद शिवशंकर बिस्सा और गौरी शंकर गहलोत नें की, किराडू ने अभियान के बारे में बताया तथा कहा कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जन-जन को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक घर में कपड़े से बने दो-दो थैले निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन में इनके उपयोग की आदत बन सके।कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैयाल लाल भाटी ने 2 अप्रैल को होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बारे में बताया तथा कहा कि संस्थान द्वारा प्रत्येक जोड़े को 111 गज का आवासीय भूखंड निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। साथ ही सामूहिक विवाह के दोरान राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि भी दिलाई जाएगी। पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुकणा और हसन अली गौरी ने बताया कि वार्ड के विकास में आमजन की राय ली जाए तथा उनकी आवाज शामिल हो, इसे ध्यान रखते हुए आमजन की व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी लेने एवं इनके समाधान के लिए एक प्रारूप तैयार किया गया है। इसे प्रत्येक घर में वितरित किया गया । प्रारूप में वार्ड और जिले की तीन-तीन बड़ी समस्याओं की जानकारी ली जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है या नहीं, इसके बारे में भी जाना जाएगा। इस प्रकार प्राप्त समस्याओं को वार्ड सभाओं के माध्यम से राज्य सरकार अथवा जिला प्रशासन के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में उमा सुथार, शबनम बानो, मुमताज शेख,अर्चना सुथार,बजरंग तर्ड,कामराज गोयल, मुरलीधर स्वामी, आशुराम कुम्भार, लछ्मण सिंह, अनिल चांवरिया, संजय माली, पन्नालाल सोलंकी,रामनिवास सुथार, अशोक कच्छावा,अब्बास, मनोज सोलंकी, नवीन आचार्य, ऋषि कुमार व्यास, मुकेश रामावत, राजेश किराडू, लाला हर्ष, देवेंद्र व्यास, आदि मौजूद रहे।Attachments area

By